आपदा प्रभावितों की मदद के लिए योल के स्वयंसेवकों ने चलाया धन संग्रह अभियान

उज्जवल हिमाचल। योल

सेवा भारती द्वारा हिमाचल में आई आपदा से प्रभावित समाज के सेवा सहयोग अभियान को लेकर योल खंड के स्वयसेवकों ने नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर योल बाजार , सिद्ध बाड़ी व आसपास के क्षेत्रों में धन संग्रह अभियान चलाया, जिसमें योल के समाज ने अनंत योगदान दिया व आपदा से प्रभावित भारतीय समाज के बंधुओं के प्रति संवेदना और चिंता का भाव प्रकट किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग संघचालक भूषण रैना ने बताया कि सेवा भारती पूरे प्रांत में इस अभियान को लेकर जुट गई है व हिंदू समाज के साथ खड़ी है, यह अभियान 27 जुलाई 2023 तक चलेगा।

कुल्लू मनाली व हिमाचल के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 1000 परिवार पूर्ण तौर पर प्रभावित हुए है व उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए सहायता की अति-आवश्यकता है जिसमें सेवा भारती व अनेक संस्थाए लगी है, उन्होंने समाज से आग्रह किया कि सेवा भारती हिमाचल प्रदेश के अकाउंट में भी व्यक्तिगत तौर पर कुछ ना कुछ अंशदान बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए दे सकते हैं, व उनकी पीड़ा में तन मन धन से सहायक हो सकते हैं।

संवाददाताः नरेश चौहान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।