समाजसेवा में पेश की मिसाल, राजनीति में कर रहीं कमाल रविता भारद्वाज

Set an example in social service, Ravita Bhardwaj doing wonders in politics
समाजसेवा में पेश की मिसाल, राजनीति में कर रहीं कमाल रविता भारद्वाज

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल की मंडेहढ पंचायत की रविता भारद्वाज जहां समाजसेवा के क्षेत्र में जुटकर जरूरतमंदों के लिए मददगार बनीं हैं, वहीं राजनीति में उतरकर जनता की आवाज बनीं हैं। कॉलेज के दिनों से ही राजनीति और समाजसेवा में सक्रिय रहीं, रविता भारद्वाज गद्दी-सिप्पी उत्थान संस्था और ईडन रोज फाउंडेशन जैसी सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर सामाजिक-आर्थिक बदलाव की दिशा में बेहतरीन प्रयास कर रहीं हैं। वहीं, भाजपा के युवा संगठन भाजयुमो की कांगड़ा जिला उपाध्यक्ष के तौर पर अपनी नेतृत्व क्षमता से संगठन को मजबूत करने में जुटी हैं। कोविड काल के दौरान हुए लोकडाउन के दौरान रविता ने कोरोना वारियर के तौर पर अहम भूमिका अदा की है। कॉर्पाेरेट सेक्टर में स्थापित प्रोफेसनल पति देशराज ने रविता की खूबियों को पहचाना और एक मेंटर की तरह समाजसेवा और राजनीति में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

स्कॉलरशिप जीत कर हासिल की उच्च शिक्षा
चंबा जिला की सिहुंता तहसील के र्द्मण डाकघर के हटली गांव में धनी राम और निर्मला देवी की दूसरी संतान के रूप में 28 मार्च 1982 को पैदा हुई रविता भारद्वाज स्कूली स्तर से ही एक मेधावी स्टूडेंट रहीं और स्कूल और कॉलेज की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त की। उन्होंने डिग्री कॉलेज धर्मशाला से वर्ष 2003 में बीए करने के बाद साल 2005 में हिस्ट्री में एमए किया और साल 2007 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री ली। कॉलेज के दिनों से ही वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक्टिव मेंबर रहीं और कॉलेज की कैलाश एसोशिएशन में सक्रिय भूमिका अदा की।

यह खबर पढ़ेंः डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

प्रतिष्ठित परिवार की बहू
साल 2004 में रविता की शादी कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के संसाल क्षेत्र की मढ़ेहड़ पंचायत के प्रतिष्ठित परिवार रिटायर्ड मेजर प्रेम चंद के कॉर्पाेरेट सेक्टर में बड़े पोस्ट पर तैनात बेटे देश राज के साथ हुई। बतौर आईटी प्रोफेसनल कई देशों में सेवायें प्रदान कर चुके देश राज वर्तमान में नोयडा स्थित ओरेकल कंपनी के आईटी हेड हैं। इस दंपती के तीन बच्चे कनन भारद्वाज, दृष्टि भरद्वाज और धैर्य भारद्वाज स्कूली स्टूडेंट्स हैं। रविता के एक देवर शेष राज पेशे से शिक्षक हैं, वहीं, दूसरे देवर राजेन्द्र कुमार एलजी कंपनी नोयडा में महाप्रबंधक हैं। रविता की सास मीना देवी पिछले 15 साल से महिला मंडल की प्रधान हैं और भाजपा महिला मोर्चा बैजनाथ की सचिव हैं।

बेटी पर मां का गहरा प्रभाव
रविता की माता निर्मला देवी रिटायर्ड बैंकर हैं, जबकि पिता धनी राम प्रगतिशील किसान हैं। रविता के बड़े भाई राजीव कुमार की सात साल पहले सोलन में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जबकि उनकी भाभी रेखा देवी एचपीवूल फेडरेशन में जॉब करती हैं। रविता की छोटी बहन रंजना भारद्वाज दुनेरा स्थित सुखजिन्द्रा कॉलेज में फार्मेसी डिपार्टमेंट की हेड हैं। रविता के जीवन पर उनकी माता का गहरा प्रभाव है, जिन्होंने उसे उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ मदद और नेतृत्व करने के गुर भी दिए हैं।

गुड़गांव से कांगड़ा तक सफर
रविता भारद्वाज ने साल 2014 में गुड़गांव से भाजपा की सक्रिय राजनीति में भाग लेना शुरू किया और गुड़गांव भाजपा की कार्यकारिणी सदस्य रहीं। वे हिमाचल प्रदेश की गद्दी- सिप्पी उत्थान संस्था से जुड़कर इन वर्गों के लिए लगातार काम करती रहीं। वर्तमान में वह इस संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष और कांगड़ा-चंबा क्षेत्र की प्रभारी हैं। उन्होंने 8 साल पंजाब नेशनल बैंक में लोन एंड इंश्योरेंस मैनेजर के तौर पर भी काम किया है। गुड़गांव में वह इंग्लिश लर्निंग हब का गठन कर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने में प्रयासरत रही हैं। साल 2019 से वह भाजयुमो कांगड़ा की जिला उपाध्यक्ष हैं। वह समाजसेवा में जुटी संस्था ईडन रोज फाउंडेशन की भी वायस चेयरमैन हैं।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।