फंदे पर झूला प्रवासी युवक, माैत

नीरज सूद। नगराेटा बगवां

नगरोटा बगवां थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिंड (ठारु) में जलब्बिमबी मंदिर के समीप एक प्रवासी ने पेड़ में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। थाना प्रभारी श्यामलाल से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 33 वर्षीय युवक जो प्रथम दृष्टि में प्रवासी लग रहा है। उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है।

नगरोटा बगवां पुलिस दल थाना प्रभारी श्याम लाल की अगवाई में मौके पर पहुंचा, वह शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में स्थानांतरित कर दिया है, जिस शव को सुरक्षित रखा जा सके, जब तक उसकी पहचान न हो साथ ही थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि आसपास के क्षेत्र में कोई भी गुमशुदगी हो तो उसकी सूचना थाना नगरोटा बगवां को दी जाए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है।