युवकों ने गौसदन में मवेशियों काे दिया पौष्टिक आहार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

दुनिया में फैली कोरोना महामारी के चलते जहां सारा देश गरीब व असहाय लोगों के लिए रोजी-रोटी का प्रबंध कर रहा है। वहीं, इस संकट की घड़ी में कांगड़ा के दो युवकों अंशुल वर्मा और पार्थ वर्मा ने गौसदन में जाकर मवेशियों को चारा खिलाया और दोनों युवकों ने मवेशियों को चारे के साथ-साथ पौष्टिक आहार जैसे खल्ल, चौकर व अन्य पौष्टिक सामग्री गौसदन में मवेशियों के लिए दी है।

ज्ञात रहे कि इस संकट के दौर में लोगों के लिए खाद्य पदार्थ आसानी से मिल रहे हैं, लेकिन मवेशियों के लिए चारा और अन्य पौष्टिक आहार का प्रबंध करना बड़ी मुश्किल का काम है। इन युवकों ने लोगों से अपील की है कि हर किसी को अपने-अपने स्तर पर मवेशियों के लिए चारे का प्रबंध करें। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि घरों में रहें सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएं।