युवक से अढ़ाई किलो से अधिक चरस बरामद

शकुंतला देवी। कुल्लू

जिला कुल्लू पुलिस कोरोना काल में चरस तस्करों पर शिकंजा कस रही है। ऐसे में लगातार पुलिस की निगाह तस्कारों पर बनी हुई है। इसी के तहत वीरवार सुबह करीब तीन बजे नाकांदी के दौरान मुंबई के एक युवक से दो किलो 605 ग्राम चरस बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान 20 वर्षीय मनोज शर्मा पुत्र राम प्रकाश शर्मा, निवासी गौंस कंपाउंड लिंक रोड बेहराम बाग नव शक्ति नगर मुंबई के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना को लेकर भुंतर पुलिस ने बजौरा में नाकाबंदी कर रखी थी। तभी भुंतर से औट की ओर एक टैक्सी आई और पुलिस ने टैक्सी को तलाशी के लिए रोका। शक के आधार पर पुलिस ने जब तलाशी ली, तो उसमें सवार मनोज के पास दो किला 605 ग्राम चरस बरामद हुई।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। लगातार पुलिस तस्करों पर निगाह बनाए हुए हैं। चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।