सड़कों, पुलों तथा भवनों के निर्माण पर खर्च होंगे 22 करोड़ : गोविंद ठाकुर

विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

शकुंतला ठाकुर। कुल्लू

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सड़कें हमारी भाग्य रेखाएं हैं, जो उस क्षेत्र के विकास को परीलक्षित करती हैं। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की टारिंग, पुलों तथा भवनों के निर्माण पर 22 करोड़ रूपए से अधिक की राशि व्यय की जा रही है। लोगों को बेहतर सड़क तथा पुलों की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने मनाली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों की चल रही टारिंग तथा भवनों के निर्माण कार्यों का आज निरीक्षण किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू मनाली लेफट बैंक बाई पास मनाली पर 300 मीटर सड़क की टारिंग पर 10 लाख रुपए, जगतसुख पंचायत के लेफट बैंक सड़क के तीन किलोमीटर भाग पर 30 लाख रुपए से टारिंग की जा रही है। क्लब हाउस मनाली से पलचान तक तीन किलोमीटर सड़क की टारिंग पर 35 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं। इन सबका का कार्य इसी माह पूर्ण कर लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।

भवन निर्माण पर पांच करोड़ 50 लाख व्यय होंगे। इसमें 18 कमरों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ एक करोड़ 30 लाख की लागत से स्वागत कक्ष का निर्माण किया जाएगा। ऐतिहासिक स्थल नेहरू कुंड में छह करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से 85 मीटर लंबे स्पैन पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है तथा दिसंबर माह तक पूरा कर इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।