युवा कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

हिमाचल में हुए चारा घोटाला ओर हिमाचल विश्वविद्यालय में हुए 1.13 घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़को पर उतर आई है। आज प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर मामला दर्ज करने की मांग की गई। शिमला में भी युवा कांग्रेस ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। युवा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर पशुओ का चारा डकारने के आरोप लगाए।युवा कांग्रेस महासचिव राहुल चौहान ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम पर है।

आए दिन इन सरकार में घोटाले हो रहे हैं। अभी हाल ही आई कैग की रिपोर्ट में पशुपालन विभाग और विश्वविद्यालय हुए घोटाले उजागर हुए हैं। जहां पशुओं का चारा ही डकार गए और विश्वविद्यालय में 1.13 करोड़ का घोटाला हुआ और घोटाले करने वालों पर कार्रवाई करने के बजाए रिपोर्ट पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ आज प्रदेश भर में युवा कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और राज्यपाल को घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ज्ञापन भेजे जा रहे हैं और सरकार पर मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्रवाई नहीं होती, तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।