युवा कांग्रेस ने किया ढालपुर में प्रदर्शन

मनीष ठाकुर। कुल्लू

देशभर में तेल की बढ़ती कीमतों के चलते जहां महंगाई लगातार बढ़ रही है। वहीं, जगह-जगह इसके विरोध में धरने प्रदर्शन भी आयोजित किए जा रहे हैं। कुल्लू में भी जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और सरकार से तेल की कीमतों को कम करने की मांग रखी गई। जिला कुल्लू के ढालपुर में कुल्लू के तीनों मंडलों से युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इस दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई तेल की कीमतों के प्रति रोष भी व्यक्त किया और रस्सी के माध्यम से गाड़ी को खींचकर ढालपुर में भी चक्कर लगाया गया। वहीं, युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मनाली युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हीरा लाल विभु ने युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की
कीमतें काफी कम है। अगर तेल की कीमतें बढ़ती है, तो स्वाभाविक रूप से अन्य चीजों के दामों में भी वृद्धि होगी।

क्योंकि बाहरी राज्यों से ही बड़े-बड़े ट्रकों के माध्यम से राशन व अन्य सुविधाएं यहां पहुंचाई जाती है। तेल महंगा होगा तो ट्रकों का किराया भाड़ा भी बढ़ेगा और बसों के ऑपरेटर भी इन दिनों सरकार से किराया बढ़ाने की मांग रख रहे हैं। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द की कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए। मनाली ब्लॉक के अध्यक्ष हीरा लाल विभु ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों के अनुसार प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

वहीं, प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम भी दिया जाता है कि अगर जल्द ही तेल की कीमतों को नियंत्रण में नहीं लाया गया, तो वह मिलकर विधानसभा का घेराव करेंगे। गौर रहे कि इस प्रदर्शन में जहां
दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपनी भूमिका निभाई वहीं तेल की बढ़ती कीमत को लेकर आमजन में भी रोष नजर आया।