अग्निहोत्री के नेतृत्व में होम्योपैथिक डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने जल्द कार्यवाही का दिया भरोसा

एमसी शर्मा। नादौन

होम्योपैथिक डॉक्टर्स के एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों को लेकर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की है। होम्योपैथिक चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में होम्योपैथी चिकित्सा की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाते हुये उन से आग्रह किया कि चिकित्सकों की लंबित मांगों पर जल्द एक्शन लिया जाये। यह जानकारी देते हुये होम्योपैथी डॉक्टर्स यूनियन के महासचिव डॉ अवनीश ने बताया कि प्रदेश में इस समय छह सौ के करीब होम्योपैथिक चिकित्सक पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस समय होम्योपैथी की सिर्फ 14 डिस्पेंसरियां हैं ये भी जिला मुख्यालयों में स्थापित की गई हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि पिछले लगभग पच्चीस सालों से प्रदेश में होम्योपैथिक चिकित्सकों का कोई भी नया पद सृजित नहीं किया गया है। उनके संगठन ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में खण्ड स्तर के अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के स्तर पर होम्योपैथिक चिकित्सकों के पद सृजित किये जाएं और वहां पर होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति की जाये। उन्होंने नेशनल हेल्थ मिशन एवं नेशनल आयुष मिशन के के अंतर्गत भी होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्तियां किये जाने की मांग की है। होम्योपैथिक चिकित्सकों ने हिमाचल में खुलने वाले वैलनेस सेंटरों में अन्य राज्यों की तर्ज पर होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्तियां किये जाने की मांग भी रखी।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि केंद्र द्वारा वित्तपोषित योजनाओं में मिलने वाली धन राशि को आयुष के अंतर्गत आने वाली सभी चिकित्सा प्रणालियों के लिये एक समान रूप से खर्च किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस राशि को मात्र एक चिकित्सा प्रणाली के लिए ही ख़र्च किया जाना व्यवहारिक नहीँ है। होम्योपैथिक डॉक्टर्स के शिष्टमंडल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वस्त किया है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गम्भीरतापूर्वक विचार कर जल्द ही निर्णय करेगी।

डॉक्टर्स यूनियन के महासचिव डॉ अवनीश कुमार ने विजय अग्निहोत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त करते हुये सरकार के समक्ष जिस तरीके से हमारी मांगों को उठाया है उसके लिये सारे डॉक्टर्स उनके कृतज्ञ हैं। इस शिष्टमंडल में हिमाचल होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ विनय मसंद, उपाध्यक्ष डॉ विवेक परमार, कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सहोत्रा एवं डॉ रेखा ठाकुर शामिल भी शामिल रहे।