राहुल गाँधी के समर्थन में युवा कांग्रेस कांगड़ा ने निकाला मशाल जुलूस

सदस्यता बहाल न हुई तो होगा उग्र आंदोलन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में युवा कांग्रेस (Youth Congress) जिला कांगड़ा भी मुखर हो गई है। रविवार शाम कांगड़ा विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष इशांत चौधरी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने कांगड़ा में मशाल जुलूस निकाला। जिसमें मुख्य रूप से कांगड़ा जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज कुमार पंकू शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बढ़ती लोकप्रियता भाजपा को रास नहीं आ रही, यही वजह है कि भाजपा संसद में राहुल के सवालों के जवाब देने से भी कतरा रही है, जिस कारण राहुल गांधी के विचारों को अभिवयक्ति की आड़ में उनकी सदस्यता को संसद से रद्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः एक हफ्ते तक कॉलेज बंद, जाओ और इश्क करो, छात्रों को मिला अनोखा होमवर्क

कांगड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष (congress president) ने कहा कि राहुल के खिलाफ केंद्र सरकार की कारवाई को युवा कांग्रेस सहन नहीं करेगी, इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा और युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन शुरू करेगी। केंद्र सरकार ने हमारे नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल नहीं की तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर अरुण मनकोटिया उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कांगड़ा, निखिल जमवाल एनएसयूआई डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, अभिषेक डोगरा, रोहित कुमार सौरभ जानी, सागर चौधरी, सिद्धांत मोगरा, ऋषभ चौधरी, पार्थ, अमन, अतुल, पवन राणा, रितिक, समीर, अभिषेक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।