कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठे यूथ कांग्रेस की हड़ताल हुई समाप्त

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

करीब 9 दिनों तक प्रदेश भर में छात्र हितों की मांगों को लेकर कार्मिक भूख हड़ताल पर बैठे यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई की भूख हड़ताल आज समाप्त हो गई । शिमला स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी छात्र हितों को लेकर की जा रही हड़ताल को पूर्व उपमहापौर हरीश जनारथा ने जूस पिलाकर समाप्त करवाया।

यह भी पढ़े : मल्लिका नड्डा ने माँ बज्रेश्वरी के दरबार में नवाया शीश

हरीश जनारथा ने बताया कि 9 दिनों तक एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे लेकिन सरकार और जिला प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि उनसे मिलने तक नहीं आया । उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छात्र विरोधी निर्णय ले रही है जिसकी वजह से छात्रों में खासा रोष है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार छात्रों के हितों से जुड़े फैसले लेकर उन्हें राहत प्रदान करें।

add city hospital
add city hospital