ज्वाली में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Youth died in road accident in Jwali
मामले की पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने की

ज्वालीः ज्वाली पुलिस थाना के अंतर्गत मैंरा रेलवे फाटक के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की जीवन लीला के समाप्त होने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सुरिंदर कुमार रिहालिया पुत्र रघुवीर सिंह उर्फ रिगड निवासी भरमाड़ (रिडी) के रूप में हुई।

बता दें कि सुरिंदर कुमार बतौर जेबीटी राजकीय प्राथमिक पाठशाला थप्पल में कार्यरत था। शाम को मृतक अपनी ड्यूटी से घर आ रहा था कि मैंरा रेलवे फाटक के पास एक निजी ठेकेदार के ट्रक को ओवरटेक करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि उसका पेट बाहर आ गया था। काफी देर सड़क पर पड़ा रहने के कारण उसकी स्तिथि ज्यादा गंभीर हो गई।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के लोग अब चिड़ियाघर से गोद ले सकेंगे शेर, तेंदुए और पक्षी

ज्वाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और एंबुलेंस के माध्यम से घायल सुरिंदर कुमार को पठानकोट के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन घायल सुरिंदर कुमार रास्ते में ही सभी मित्र सज्जनों को अलविदा कह गया। मृतक अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी मधुवाला, 13 वर्षीय पुत्र कार्तिक भारती और पुत्री 11 वर्षीय आस्था भारती को सदा के लिए अकेले छोड़ गया है।

मामले की पुष्टि एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने की और कहा कि जैसे ही इस घटना की सूचना ज्वाली पुलिस को मिली तो ज्वाली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल सुरिंदर कुमार को पठानकोट के निजी हॉस्पिटल भेजा लेकिन रास्ते में ही घायल सुरिंदर कुमार ने दम तोड गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।