हिमाचल के लोग अब चिड़ियाघर से गोद ले सकेंगे शेर, तेंदुए और पक्षी

People of Himachal will now be able to adopt lions, leopards and birds from the zoo
इस योजना को हाल ही में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इसे लांच किया

शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब लोग चिड़ियाघरों के जानवरों को गोद ले सकेंगे। आपको सुनने में यह अजीब जरूर लगेगा लेकिन अब ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग जानवरों व पक्षीयों के लिए अलग-अलग रेट है। हालांकि ये जानवर चिड़ियाघर में ही रहेंगे। व्यक्ति जिस भी जानवर को गोद लेगा उसकी जानकारी पिंजरे के बाहर बोर्ड लगाकर दी जाएगी। इस योजना को हाल ही में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इसे लांच किया है। इतना ही नहीं उन्होंने खुद पक्षी को गोद लेते हुए 12 हजार रुपये दिए हैं।

प्रधान मुख्य संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव राजीव कुमार ने बताया कि इस योजना को अक्टूबर माह में शुरू किया गया था इसके तहत अभी तक 3 पक्षी व एक तेंदुए को गोद लिया गया है। इसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल के राजकीय पक्षी जुजुराना को गोद लिया है। इस योजना के तहत चिड़ियाघर में मौजूद तेंदुआ, शेर, भूरा भालू, काला भालू, हिमाचल के राज्य पक्षी जुजुराना समेत अन्य पशु पक्षियों को गोद लिया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः विवादों में घिरकर 7 साल बाद बना पुल, शटरिंग खोलते ही गिरा

हर पशु या पक्षी को गोद लेने के लिए एक निश्चित राशि रखी गई है। ये रकम सालाना 5 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। इस योजना में पूरा चिड़ियाघर या रेस्क्यू सेंटर भी गोद ले सकते हैं। हालांकि पशु पक्षियों को गोद लेने की योजना देश के कई राज्यों में चलाई जा रही है लेकिन अब इसे हिमाचल प्रदेश में लागू किया गया है। पशु पक्षियों को गोद लेने की सलाना फ़ीस निम्न रखी गई है।

तेंदुआ 2 लाख सालाना
शेर 2 लाख सालाना
भालू 2 लाख सालाना
सांभर 50 हजार सालाना
ग्रिफन वल्चर 50 हजार सालाना
घोरल 25 हजार सालाना
बारकिंग डियर 25 हजार सालाना
लैपर्ड कैट 25 हजार सालाना
ईमू 25 हजार सालाना
फीजेंट 12 हजार सालाना
लव वर्डस 12 हजार सालाना
कछुआ 12 हजार सालाना
पूरा चिड़ियाघर- 1 करोड़ सालाना
पूरा रेस्क्यू सेंटर 1 करोड़ सालाना
छोटे पक्षी 5 हज़ार सालाना
मनाली, सराहन, चायल की फीजेंटरी 25 लाख रुपये सालाना

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।