विवादों में घिरकर 7 साल बाद बना पुल, शटरिंग खोलते ही गिरा

The bridge built after 7 years surrounded by controversies, fell as soon as the shuttering was opened
मनाली से सोलंग गांव को जोड़ने वाला पुल गिरा

मनाली : करोड़ों की लागत से बन रहा सोलंग नाला पुल एक बार फिर विवादों के घेरे में है। बता दें की सात सालों बाद मनाली से सोलंग गांव को जोड़ने वाले इस पुल का एक भाग बनकर तैयार हुआ था। लोगों के कड़े रोष के बाद इस पुल का कार्य शुरु हुआ था। पुल का एक हिस्सा बन जाने के बाद सोलंग गांव के वासियों को उम्मीद की आस बंधी ही थी कि रविवार को शट्रिंग खोलते-खोलते पुल गिर गया। इस हादसे में पुल पर काम कर रहे कामगार बाल बाल बचे। पुल को लेकर की गई इतनी बड़ी लापरवाही के चलते प्रशासन व सरकार की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। सोलंग गांव के लोगों को अब पुल के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : शिमला हिल्स विंटर चैलेंज में जुटे प्रदेश के 36 साइकिलिस्ट

गौरतलब है कि 21 सितंबर को गांव वासियों द्वारा बनाया गया पैदल पुल व्यास नदी में पानी का प्रवाह बढ़ने से वह गया था। जिस दौरान दो युवकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था और उस समय घाटी के लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त था। बता दें की लोगों के गुस्से का शिकार लोक निर्माण विभाग के जेई को होना पड़ा था जिसे लोगों ने सबके सामने जूतों का हार पहनाया था, जिसके बाद सरकार ने आनन फानन में पुल का निर्माण कार्य आरंभ किया था। लेकिन आज वह पुल शट्रिंग खोलते हुए ही टूट गया। गनीमत रही की इस दौरान किसी की जान नहीं गई।

संवाददाता : ब्यूरो मनाली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।