शिवालिक इन्टरनेश्नल कॉन्वेंट स्कूल में स्काउट एंड गाइड शिविर का आयोजन

स्काउट एंड गाइड झंडे को फहराकर शिविर का हुआ शुभारंभ

Scout and guide camp organized at Shivalik International Convent School
स्काउट एंड गाइड झंडे को फहराकर शिविर का हुआ शुभारंभ

डाडासीबाः शिवालिक इंटरनेशनल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक के बच्चों ने स्काउट एंड गाइड शिविर में रोमांचक अनुभव प्राप्त किए। शिवालिक इन्टरनेश्नल कॉन्वेंट स्कूल नंगल चौक में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छः से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

इसमें बच्चों को स्काउट, गाइड प्रशिक्षण, इतिहास व इसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने स्काउट एंड गाइड झंडे को फहराकर शिविर का शुभारंभ किया।एसटीसीएनएस मनहास, राज्य सचिव पुष्पराज शर्मा प्रशिक्षक बेसर राणा तथा नानक चंद के सानिध्य में प्रवेशिका कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने कई गतिविधियां सीखी। बच्चों को स्काउट एंड गाइड प्रार्थना, प्रतिज्ञा, ध्वज गीत, सीटी के नियम, परेड, स्वागत क्लैप तथा धन्यवाद क्लैप सिखाई गई।

यह भी पढ़ेंः निरीक्षण दल ने नूरपुर कॉलेज की आधारभूत संरचना का किया निरीक्षण

पैदल यात्रा क्रिया में बच्चे डाडासीबा के ऐतिहासिक किले तक पैदल चिन्ह पहचानते हुए गए तथा जल ही जीवन, पर्यावरण बचाओ व स्वच्छता पर नारे लगाते हुए रैली भी निकाली। स्कूल प्रबंधक मलकीयत सिंह राणा ने विद्यार्थियों द्वारा स्काउट एंड गाइड शिविर में किए प्रदर्शन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड अनुशासित रहकर किसी भी परिस्थिति में दूसरों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। वह मन, वचन और कर्म से शुद्ध रहकर सच्ची निष्ठा से कर्तव्य पूरा करता है। अंतिम दिन बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

संवाददाताः ब्यूरो डाडासीबा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।