निरीक्षण दल ने नूरपुर कॉलेज की आधारभूत संरचना का किया निरीक्षण

The inspection team inspected the infrastructure of Noorpur College

नूरपुरः सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की ओर से गठित निरीक्षण दल ने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर व राजकीय महाविद्यालय बरंडा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के प्राचार्य व समस्त स्टाफ ने निरीक्षण दल का स्वागत किया।

निरीक्षण दल में डीन (महाविद्यालय विकास परिषद) सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी डॉ. राजेश शर्मा व विषय विशेषज्ञ डॉ. राकेश शर्मा उपस्थित रहे। इस मौके पर सरकार की तरफ से मनोनीत राजकीय महाविद्यालय सुग भटोली के प्राचार्य प्रोफेसर शशि भूषण भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः मन की शांति से रुकेंगे दुनिया में युद्ध, धर्म के अभ्यास से जीवन होगा लंबा: दलाईलामा

इस अवसर पर निरीक्षण दल ने राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के परिसर की आधारभूत संरचना का निरीक्षण किया। इसमें उन्होंने सभी कक्षाओं, विज्ञान प्रयोगशालाओं, कंप्यूटर लैब, वी.वोक लैब, जियोग्राफी लैब, पुस्तकालय आदि को देखा। इसके बाद निरीक्षण दल ने हाल ही में खुले नए राजकीय महाविद्यालय बरंडा का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर डॉक्टर पी. एल. भाटिया, डॉ. नीरा रश्मि, प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया, डॉ. दिलजीत सिंह, प्रोफ़ेसर सीमा ओहरी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सोहन, डॉ. चंचल शर्मा, प्रोफेसर शशिबाला, प्रोफेसर किरण बाला, प्रोफेसर रीमा कुमारी, प्रोफेसर अल्का, प्रोफेसर सुरजीत सिंह, प्रोफेसर संजय ठाकुर, प्रोफेसर भारती भागसेन, प्रोफेसर परल बक्शी, प्रोफेसर यजुवेंद्र गिरी, प्रोफेसर शिवकुमार, प्रोफेसर सुरेश चौधरी, अंजना चौधरी, कार्यालय अधीक्षक रवि पाल शर्मा, संदीप पठानिया सौरभ मिन्हास व स्टॉफ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।