दिल्ली से पैदल‌ कस्बा नरवाना पहुंचा युवक भेजा क्वारंटाइन केंद्र

नरेश धीमान। योल

पिछले सवा दो माह से कोरोना संकट के हालात सामान्य होने के इन्तजार में धर्मशाला व्लाक की कस्वा नरवाना पंचायत का युवक विनोद कुमार दिल्ली से धक्के खाता हुआ घर पहुंचा। वकौल विनोद कुमार वो दिल्ली में एक में एक बेकरी में मिसरी बनाने का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से बेकरी बंद हो गई।

सवा दो महीने इंतजार करता रहा कि फिर काम पर लौटूंगा और परिवार के लिए आजीविका कमाने लग पड़ेगा, लेकिन वे दिन नहीं आए। बड़ी मुश्किल से 8 से 10 हजार कमा पाता था, जब जेब में न रहा पैसा तो पैदल ही दिल्ली से घर की ओर चल पड़ा। 500 किलोमीटर दूर का सफर कभी दाेपहिया वाहन से तो कभी चौपहिया वाहनों से थका हारा कांगड़ा सीमा पर कुछ लोगों को अपनी व्यथा सुनाई, तो उन्होंने उसे लिफ्ट देकर कांगड़ा पहुंचा दिया।

बीती रात जब वो भूखा-प्यासा कस्बा नरवाना पहुंचा, तो स्थानीय प्रधान को सूचित कर रात को अलग कमरे में रहा। वहीं, पंचायत प्रधान बहादुर सिंह कपूर ने बताया कि सुबह हल्का पटवारी वरुण को सूचना देने के बाद प्रशासन ने उसे परौर स्थित कवारटाइन केंद्र भेजा दिया।