नेगेटिव आई परिजनों की रिपोर्ट

कार्तिक। बैजनाथ

बैजनाथ उपमंडल के नौरा गांव में 8 जून से सपरिवार पहुंचे व्यक्ति के परिजनों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा उक्त व्यक्ति की पत्नी और उसके दो बच्चों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था और उनके सैंपल भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट की नेगेटिव आने की पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर सिंह देयोल ने की है। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति रेड जोन से अपनी ससुराल नौरा पहुंचा था और उसे संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था और उसके परिवार को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था।

उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड-19 केयर सेंटर में रखा गया है। खंड चिकित्सा अधिकारी दिलावर देयोल ने बताया कि शुक्रवार तक 30 व्यक्ति कोविड-19 सेंटर में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस में से 12 लोग जो 20 जून को कोविड-19 केयर सेंटर में लाए गए थे उनके सैंपल शुक्रवार को लिए गए हैं और शनिवार तक उनके सैंपल की रिपोर्ट आने की संभावना है।