माैसम के बदलते मिजाज से किसान-बागबान परेशान

शैलेश शर्मा। चंबा

समूचे जिला में पिछले दो दिनों से तेज बारिश के साथ आंधी चलने का दौर जारी है, जिस कारण मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। हालंकि मई के इस अंतिम सप्ताह में मौसम काफी हद तक गर्म हो जाता है, पर इस बार मौसम के मिज़ाज बेहद निराले देखने को मिल रहे हैं। अगर हम मौसम की दो दिन पहले की बात करें, तो इन दो दिनों के अंतराल में जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हलकी-फुलकी बर्फ़बारी होने के समाचार मिले हैं, जिस कारण मौसम एक दम ठंडा हो गया था।

बताते चलें कि इस समय किसानों की खेतों में कटाई के साथ गंदम की थ्रेसिंग का कार्य चला हुआ है, पर इस बेमौसमी बारिश और तेज आंधी के कारण खेतों में रखी सारी फसल खराब हो रही है। किसान लोग प्रदेश सरकार से इस फसल को बचाने तिरपाल दिलवाने की मांग कर रहे हैं।पिछले दो दिनों से समूचे जिला में भारी बारिश के साथ तेज आंधी का सिलसिला बददसतूर जारी है। जमींदार, किसान लोग जो कि दो दिन पहले अपनी फसल को काटने के बाद अपने खेतो में थ्रेसिंग करने को खुले में छोड़ आए थे।

आज बेमौसमी बारिश और चल रही आंधी के कारण काफी फसल खराब हो चुकी है। इन लोगों ने बताया कि जिन किसानों ने अपनी फसल काट करके खेतों में रखी है, वह फसल इस बेमौसमी बारिश और तूफान के कारण नष्ट हो रही है। इन लोगों ने कहा की मिडिया ने जो यह मुद्दा गरीब किसानो के हित में उठाया है। इससे किसानों को अवश्य लाभ मिलेगा।

अगर हम जिला के दूर-दराज क्षेत्र के किसानों की बात करें, तो कई किसान अपने खेतों सालाना एक फसल तो कोई किसान अपने खेतों में दो फसलों की पैदावार करते हैं और उसी फसल से वह लोग अपना और अपने परिवार का गुजारा भी चलते हैं, पर इस बार मई के इस महीने में मौसम का बिगड़ना किसानों के लिए चिंत्ता का सबब बन चूका है।कुछ गरीब किसान जो कि अपनी इस फसल को काटने के बाद खुले में छोड़ आए थे, अब इस बेमौसमी बारिश से उनकी फसल खराब होने से उनके माथे पर चिंता की लकीरे खींच आई हैं।

यह लोग प्रदेश सरकार से मांग कर रहे हैं कि खेतों में रखी फसल जो कि भारी बारिश के कारण नष्ट हो रही और उन फसलों को बचने सरकार हम लोगों को तरपाले उपलब्ध करवाएं, ताकि इस फसल को बचाया जा सके। इन लोगों का कहना है कि हम गरीब किसान लोग है और हमारा और हमारे परिवार का गुजारा इसी फसल से चलता है। अगर यह फसल भी तबाह हो गई, तो हम कैसे अपना गुजारा कर सकेंगे। इसलिए इन फसलों को बचने सरकार हमे तरपाले उपलब्ध करवाएं, ताकि हम लोग अपनी इस फसल को बारिश के पानी और तूफान से बचा सके।