धार्मिक आयोजन से युवाओं को मिलती है प्ररेणा

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि धार्मिक आयोजन से युवाओं को भगवान के चरित्र बारे जानने को मिलता है। जिस से युवाओं में साकारात्मक उर्जा प्राप्त होती है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने गत सांय श्री जगदम्बा रामलीला मण्डल द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में भाग लेने के उपरान्त कही।

यह भी पढ़ेंः ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जेपी नड्डा

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि ऐसे भव्य आयोजन से लोगो को बहुत कुछ जानने व सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि इसमें भगवान श्री राम के बारे में अद्भुत तरीके से बताया गया जो कि युवाओं को जानना बेहद लाभकारी है। सोलन में नवरात्रों के पावन मौके पर रामलीला मंडल सोलन द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें राम लीला के माध्यम से भगवान श्री राम के बारे में अद्भुत मंचन किया गया।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें