बंदरों के हमले से युवक घायल, बढ़ा बंदराें का आतंक

उज्जवल हिमाचल। नाहन

अचानक बंदरों के इस आक्रामक रुख से लोग भी हैरान हैं। आशंका जाहिर की जा रही है कि बंदरों को बाहर से लाकर आसपास छोड़ दिया गया है। अलग प्रजाति के बंदरों के आ जाने के कारण इनकी प्रवृति हिंसक हो रही है। शहर में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। दिन-प्रतिदिन बंदर खूंखार रूप धारण करते जा रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर बंदरों के काटने का तीसरा मामला सामने आया है। पेशे से मजदूरी करने वाले 23 वर्ष के समीर अली को बंदरों ने काट लिया। यह घटना वार्ड-1 के चार्जन मोहल्ले की है।

उल्लेखनीय है कि चंद रोज पहले बड़ा चौक पर जैन मंदिर वाली गली में बंदरों ने एक महिला पर हमला बोल दिया था। इसके बाद नया बाजार में 13 वर्ष के बालक को जख्मी कर दिया था। हालांकि शहर को बंदरों की समस्या लंबे अरसे से सहनी पड़ रही है, लेकिन इस तरीके से बंदरों आतंक पहले नहीं देखा गया। शहर में कई जगहों पर बंदर की टोलियां पूरे रास्ते को ही रोक देती है, जिससे लोगों का वहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है, कई बार तो लोगों को अपना रास्ता ही बदलना पड़ता है।

एक तर्क यह भी है कि बंदर उन जगहों पर ज्यादा हमले कर रहे हैं, जहां कूड़े के ढेर मौजूद होते हैं। क्योंकि सुबह व शाम के वक्त बंदर कूड़े में खाना तलाश करते हैं। उधर, बंदरों के हमले में घायल समीर अली के कहना था कि यह घटना रविवार शाम की है आज अपना मेडिकल कॉलेज में चैकअप हो रहे हैं।