गाय चोरी करने की कोशिश कर रहे युवकों को भुगतना पड़ा जुर्माना

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

गत दिवस फतेहपुर के नजदीक पौंग जलाशय किनारे हौरी देबी क्षेत्र के युवकों ने चोरी करने के इरादे से एक पालतू गाय को खुली जीप में लाद लिया, जिसकी जानकारी तुरंत किसी ने गौशाला संचालक निर्मल सिंह को दी। वहीं, उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी तबरित कारवाई करते हुए गाय सहित खुली जीप को कब्जे में ले लिया। इसी दौरान गाय के असली मालिक हाड़ा निवासी बाबू राम को बुलाया गया। साथ ही बगड़ोली व हाड़ा पंचायत के प्रतिनिधियों को।

आखिर बातचीत करते हुए गाय चोरी करने बाले युवकों को गौशाला के लिए 4000 देने का जुर्माना डाला गया, ताकि दोबारा से युवक ऐसी गलती करने की हिम्मत न जुटा पाएं। गौशाला संचालक निर्मल सिंह ने बताया मेरे पुलिस थाना पहुंचने से पूर्व ही दोनों पक्षो में समझौता हो गया था, जिसमें उन्हें जुर्माने के तौर पर गौशाला के लिए 4000 रुपए की सहायता राशि देने का फैसला हुआ, जो कि संबंधित उन्होंने गौशाला को दे दी है।