बिजली पोल पर काम कर रहे युवक की करंट से मौत, परिजनों ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

शिव शर्मा। चंबा

चंबा में बिजली विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। इस युवक की पहचान नरेश कुमार सपुत्र कर्म चंद निवासी गांव थल्ली पंचायत व डाकघर कीड़ी तहसील व जिला चम्बा आयु 26 वर्ष के रूप में की गई है। बताते चलें कि आज सुबह कोहलड़ी के पास ठेकेदार के साथ बिजली को ठीक करने का कार्य करवा रहे थे पर उन्हें इस बात का बिलकुल भी ज्ञान नहीं था की बिजली की लाइन चली हुई है और बिना बिजली को काटे ही इस युवक को खंबे पर चढ़ा दिया गया।

इस लड़के के साथ में कार्य कर रहे अन्य साथियों ने बताया कि जेई अंकुर से जब लाइन कट करने को पूछा गया तो JE ने बताया कि शट डाउन ले लिया है जबकि बिजली चल रही थी और खम्बे पर चढ़ा दिया और करंट लगने से मौत हो गई । यह युवक ठेकेदार के माध्यम से विद्युत विभाग में ही लेबर का कार्य करता था ।

आग की तरह फैली इस बात का जब ग्रामीण लोगों को पता चला तो पोस्टमार्टम घर में लोगों का हजूम लग गया। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे लोग विभाग और ठेकेदार की इस लापरवाही से इतना भड़क गए थे और इन लोगों ने कहा जब तक विभाग का JE और निजी ठेकेदार यहां नही आते हैं तब तब इस डेड बॉडी को कोई यहां से न ही उठाएगा और न ही यहां से इसको लिया जायेगा। यह लोग इसकी निष्पक्ष जांच व उचित करवाई किए जाने की मांग कर रहे हैं।