हैलीपैड की जगह इंडोर स्टेडियम का निर्माण होता तो युवाओं को मिलता फायदाः रूबल ठाकुर

एस के शर्मा। हमीरपुर

एनएसयूआई के राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर रूबल ठाकुर नेजारी प्रेस बयान में कहा कि बड़सर विधानसभा में एक करोड़ 10 लाख की लागत से बबलू में हैलीपैड बनने की नोटिफिकेशन जो सरकार ने जारी की है। सरकार बताएं की इस हैलीपैड के बनने से आम जनता को क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इसकी बजाय अगर सरकार एक करोड़ की लागत से युवाओं के लिए किसी इंडोर स्टेडियम या स्टेडियम का निर्माण करती जिससे कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को सुविधा मिलती।

आने वाले समय में क्षेत्र के युवा भी खेल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि मुख्यमंत्री ने बड़सर मे लगभग 4 साल बीत जाने के बाद भी एक भी दौरा इस विधानसभा क्षेत्र में नहीं किया। शायद वह अपने दौरे के लिए बड़सर मे इस हैलीपैड का निर्माण करवा रहे होंगे। लेकिन इस हैलीपैड की अगर बात की जाए तो आम जनता के लिए इसके निर्माण से कोई भी फायदा दिखता नजर नहीं आ रहा, जो कार्य करने योग्य हैं उन्हें सरकार अधिसूचना के बावजूद भी नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय बड़सर महाविद्यालय को स्नातकोत्तर की अधिसूचना जोकि 2017 में सरकार द्वारा जारी की थी उन्हें शुरू करने में यह सरकार असफल हुई है। इसी तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर में साईंस की कक्षाएं होने के बावजूद भी साईंस लैब अभी तक सरकार ने नहीं बनाई है। मुख्यमंत्री अपने घूमने फिरने के लिए हैलीपैड का निर्माण हिमाचल प्रदेश में करवाएंगे, तो कैसे इस प्रदेश का युवा आगे बढ़ सकेगा।