वायरल वीडियो : दो युवकों पर लगा टायर चोरी का आरोप, मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में वीरवार को दो युवकों की सरेआम पीटाई करने का वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल हुआ है। वीडियो बल्ह उपमंडल के बढयाल क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो में एक टैक्सी नंबर आल्टो कार सड़क के साथ पलटी हुई है और उसके साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा दो युवकों को बंधक बनाकर गाड़ी के टायर चुराने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं वीडियो में आरोपियों को एक व्यक्ति द्वारा डंडे से पीटा भी गया है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

वीडियो दिखने से प्रतीत हो रहा है कि उक्त युवकों द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के साथ टायर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके उपरांत कार दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दबोच कर उनका वीडियो वायरल किया है। युवक अपनी पहचान जिला के ही मुंदडू क्षेत्र की बता रहे हैं। उधर मामले को लेकर एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि इस घटनाक्रम में आरोपियों द्वारा बल्ह के गांव रठोआ में गाड़ी के टायर चोरी करके की शिकायत आई थी। इसको लेकर पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत पुलिस चौकी गागल में आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।