श्रीमदभागवत कथा के कार्यक्रम में शामिल हुए जिप सदस्य कुलभाष चौधरी

शिव केदारनाथ मंदिर सहोड़ा में चल रहा धार्मिक आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

शिव केदारनाथ मंदिर सहोड़ा में चल रही श्रीमद भागवत कथा में वीरवार को जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने शिरकत की। गौरतलब है कि भागवत कथा का आयोजन 2 से 12 मार्च तक किया जा रहा है। वहीं 13 मार्च को यहां विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। कुलभाष चौधरी का यहां पहुंचने पर मंदिर कमेटी ने स्वागत किया।

कुलभाष चौधरी ने कहा कि भागवत कथा के आयोजन से यहां पर बहुत धार्मिक वातावरण बन गया है। इसलिए सभी को कुछ समय निकालकर भागवत कथा का स्मरण करना चाहिए। इस अवसर उन्होंने मंदिर में शैड बनाने के लिए जिला परिषद की ओर से दो लाख रुपये स्वीकृत करवाने का ऐलान किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से नरेंद्र, अशोक, चुनी लाल, जगदीश व अन्य मौजूद रहे।