जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों के नतीजे आज, चल रही गिनती

उज्जवल हिमाचल। शिमला/मंडी

हिमाचल प्रदेश में जिला परिषद और पंचायत समिति वार्ड सदस्यों का चुनाव नतीजे आज घोषित होंगे। प्रदेश भर के कुल 80 ब्लॉक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के वोटों की गिनती चल रही है। पंचायत समिति के 1638 और जिला परिषद के 239 सदस्य के भाग्य का पिटारा खुलेगा। पंचायत समिति के 54 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं।

मंडी जिला के कुल 36 जिला परिषद और 249 बीडीसी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में तीन चरणों में हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों संपन्न हो गए हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में कुल 82.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल मतदान में महिलाओं का मत प्रतिशत 84.53 और पुरूषों का मतदान प्रतिशत 79.8 रहा है।