क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 26 जनवरी को, एथलेटिक्स 31 जनवरी को 

एसके शर्मा । हमीरपुर 
हमीरपुर एथलेटिक्स संघ 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस और प्राकरम दिवस के अवसर पर ज़िला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन करेगा । ज़िला एथ्लेटिक्स संघ के महासचिव संदीप ने बताया की कोविड कालखंड से उभरने के बाद अब प्रदेश मे खेल गतिविधियां पुनः शुरू की जा रही है। इसी क्रम में 26 को ज़िला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और 31 जनवरी को एथलेटिक्स के ट्राइल लिए जाएंगे। हमीरपुर ज़िला संघ की बैठक में उक्त निर्णय लिए गए। उन्होने बताया की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और ज़िला संघ के अध्यक्ष पंकज भारतीय, प्रदेश चयन समिति की प्रमुख और परशुराम आवर्डी पुष्पा ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
संदीप ने बताया की इन दोनों खेल प्रतियोगिताओं से प्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी खिलाड़ी चुने जाएंगे। यह दोनों आयोजन हमीरपुर कॉलेज के खेल मैदान में होंगे ।  उन्होने बताया की इनके विजेता खिलाड़ी प्रदेश चैंपियनशिप में भाग लेंगे। प्रदेश की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 7 फरवरी को मंडी ज़िला के दिव्य पब्लिक स्कूल खौदा में होगी । इस मे पुरुष व महिला श्रेणी, अंडर 20 लड़को व लड़कियों , अंडर 18 लड़को व लड़कियों के समूह मे 10 किलोमीटर 6 किलोमीटर, 4 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
वही प्रदेश  की एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता 13 व 14 फरबरी को धर्मशाला सिंथेटिक ट्रक पर आयोजित की जाएगी। इसमे भी पुरुष, महिला, अंडर20, अंडर 18, अंडर 16, अंडर 14 वर्गो में दौड़े आयोजित की जाएंगी।
उन्होने बताया की इन दोनों खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी आयोजन सचिव विजय राणा से उनके मोबाइल न 9418460134 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। सभी प्रतिभागी ऑनलाइन ही अपनी एंट्री भेजेंगे। सभी खिलाड़ी अपना कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएँगे और दौड़ शुरू होने तक मास्क नहीं उतरेंगे।