गणतंत्रत दिवस पर जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह ने पेश की अनोखी मिसाल

उमेश भारद्वाज। मंडी

जहां एक तरफ गणतंत्रत दिवस के मौके पर देश भर में नेताओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के महादेव वार्ड से जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। गणतंत्रता दिवस के पावन मौके पर जिला परिषद सदस्य जसवीर सिंह ने नाचन विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर 25 गरीब व जरूरतमंद लोगों कंबल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। उनके इस नेक कार्य की चारों ओर लगातार प्रशंसा की जा रही है।

जानकारी देते हुए जसवीर सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक नई पहल करते हुए नाचन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद परिवारों को इस सर्दी के मौसम में सहायता के तौर पर कंबल बांटे गए। उन्होंने कहा कि अपने अभियान के दौरान 25 परिवारों को कंबल बांटे गए।
जसबीर सिंह ने कहा कि संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जहां कुछ परिवार इस ठंड के मौसम में ठिठुरने के लिए मजबूर हैं।  उन्होंने कहा कि जहां केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा विभिन्न आवास योजनाएं गरीब परिवारों के लिए चलाई जा रही है उनका लाभ उन तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं इन लोगों की सहायता कर अपनी सामाजिक जिम्मेवारी को निभाया है।