चार जिला परिषद सदस्यों के लिए 35 प्रत्याशी मैदान में

25 बीडीसी सदस्यों के लिए 110 प्रत्याशी ने भरी हुंकार

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर विस क्षेत्र के तहत आने वाले बिझड़ी ब्लॉक में नामांकन प्रक्रिया के समाप्त हो चुकी है। बिझड़ी ब्लॉक से चार जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे। इसके लिए 35 प्रत्याशी ने नामाकंन करवाया है। इसमें भाजपा ने चार क्वरिंग उम्मीदवारों के नामांकन करवाए हैं। जिसमें 18 पुरूष व 17 महिलाएं शामिल हैं। चार वार्डो में वार्ड-11 करेर से 12, वार्ड-12 बिझड़ी से 6, वार्ड-13 बड़सर से 9 व वार्ड-14 दांदडू से 8 जिला परिषद सदस्य मैदान में हैं। बताते चलें कि बिझड़ी ब्लॉक के चार वार्डों में वार्ड-11 करेर से राजेश कुमार उर्फ मांगा, संजय कुमार, विकास, कुलबंत सिंह, शशि कुमार, राजेश कुमार, विजेंद्र पाल सिंह, मुकेश कुमार, नरेश कुमार, अश्वनी कुमार, यशपाल सिंह व ठेणू राम मैदान हैं।

वार्ड-12 बिझड़ी से कल्पना देवी, कविता देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, मीना कुमारी, ममता देवी मैदान में हैं। वार्ड-13 बड़सर से बीना देवी, बीना कुमारी, संतोष डोगरा, तृप्ता देवी, बीना देवी, अजय कुमारी व रेखा देवी मैदान में है। वार्ड-14 दांदडू से संजीव कुमार उर्फ संजू, अरविंद कौर डोगरा, कलजीत सिंह, यशवीर सिंह, तुलसी राम, कमलेश चंद डोगरा व अनिता कुमारी मैदान में हैं। वहीं, बिझड़ी ब्लॉक की 52 पंचायतों में से 25 बीडीसी सदस्य चुने जाएंगे। इसके लिए 110 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 49 पुरूष व 61 महिलाएं शामिल हैं।

बिझड़ी ब्लाॉक में 25 बीडीसी सदस्यों के लिए 110 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें मोरसू सुल्तानी पंचायत से 3, सौर पंचायत से 3, पाहलू पंचायत से 6, करेर पंचायत से 6, कुल्हेड़ा पंचायत से 4, समताना कलां पंचायत से 5, सोहारी पंचायत से 6, धंगोटा पंचायत से 4, बल्ह विहाल पंचायत से 3, बिझड़ी पंचायत से 7, दलचेहड़ा पंचायत से 3, चकमोह पंचायत से 3, सकरोह पंचायत से 4, कलवाल पंचायत से 2, बड़ाग्रां पंचायत से 3, रैली पंचायत से 4, ग्यारहग्रां पंचायत से 4, गारली पंचायत से 5, धबडियाना पंचायत से 6, बल्याह पंचायत से 5, बणी पंचायत से 4, ननांवां पंचायत से 3, बड़सर पंचायत से 5, जौड़े अंब पंचायत से 4 व दांदडू पंचायत से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है।

बिझड़ी ब्लॉक में तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। पहले चरण के लिए चुनाव 17 जनवरी, दूसरे चरण के लिए चुनाव 19 जनवरी व तीसरे चरण के लिए चुनाव 21 जनवरी को होगा। वहीं, 22 जनवरी को पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद के सदस्यों का परिणाम घोषित होगा। पंचायत चुनावों के लिए नामाकंनों की छंटनी 4 जनवरी को होगी। 6 जनवरी को नामाकंन वापस लिए जा सकते हैं, इसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिंन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

उधर, कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओपी शर्मा ने बताया कि 35 जिला परिषद सदस्यों, 110 बीडीसी सदस्यों ने नामांकन दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी को नामाकंन वापस लिए जा सकते हैं व उस दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिंह वितरित किए जाएंगे।