विज्ञान अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंडी स्थित सर्किट हाउस में मिल कर उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस मौके पर मुख्यमंत्री को सौंपे मांगपत्र में मांग की गई है कि एलपीए-54 के अंर्तगत हाई कोर्ट के फैसले जिसमें 22 अक्तूबर 2007 से पहले शिक्षा विभाग में नियुक्त अनुबंध अध्यापकों को नियुक्ति की तिथि से नियमित करने के फैसले को प्रदेश सरकार शीघ्र लागू करें।

इसके अलावा विज्ञान अध्यापकों का प्रायोगिक भत्ता जो वर्ष 2002 से केवल 150 रुपए है को बढ़ाकर 1000 रुपए किया जाए। उन सभी विज्ञान अध्यापकों को एक विशेष वेतन वृद्वि दी जो कि अपना 10 वर्ष का कार्याकाल पूरा कर चुके हैं। इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री ने संघ की सभी मांगों को गंभीरता से सुन कर उनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में प्रेस सचिव सुनील कुमार, कार्यलय सचिव अशोक वालिया, कुलदीप शर्मा, शेर सिंह व ओम प्रकाश सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।