जिप कैडर कर्मचारियों का विकास कार्यों में है अहम योगदान, सरकार माने इनकी मांग: रमेश बराड़

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला परिषद अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रमेश बराड़ ने प्रदेश सरकार से जिला परिषद कर्मचारियों व अधिकारियों की मांगों पर गौर करने की मांग उठाई है। रमेश बराड़ ने कहा कि हिमाचल में आपदा के बाद राहत कार्य चल रहे हैं। ऐसे में इन कर्मियों का हड़ताल पर जाने पंचायतों में कामों पर बुरा असर पड़ रहा है।

रमेश बराड़ ने कहा कि इसमें प्रदेश सरकार की नाकामी झलक रही है। अभी कई पंचायतों में ग्रामसभाएं अधूरी रही हैं। रमेश बराड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार को पहले ही बातचीत के जरिए इस मसले को सुलझा लेना चाहिए था, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर पाई। अब इस हड़ताल का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े: SMC शिक्षकों से मिले CM सुक्खू, मांगों को लेकर बनाई कैबिनेट सब-कमेटी

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिलेभर की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा समेत अन्य विकास कार्य प्रभावित हुए। जिला परिषद कैडर में विभिन्न कर्मचारी पिछले बीस वर्षों से विभाग में विलय की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से उपेक्षा होने के कारण यह कर्मचारी वित्तीय लाभों से वंचित हैं।

हिमाचल: अफीम, देसी कट्टे, पिस्टल व राउंड सहित पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार

विभाग का काम इतने लंबे समय से करने के बावजूद विभाग इन्हें सरकारी कर्मचारी नहीं मान रही है। न ही इन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया गया और न ही अन्य सरकारी कर्मचारियों की तर्ज पर इन्हें संधोधित वेतनमान का लाभ दिया गया है। इससे समस्त जिला परिषद वर्ग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। रमेश बराड़ ने सरकार से मांग की है कि जिला परिषद के समस्त कर्मचारियों को अविलंब विभाग में समायोजित किया जाए।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें