जिला परिषद प्रियंता ने बांटा सोडियम हाइपोक्लोराइड

उमेश भारद्वाज। मंडी

कोरोना महामारी के दौरान आज जहां कोरोना गाईडलाइन की पालना करना जितना जरूरी है उतना ही जरुरी हमारे आसपास के क्षेत्र को सेनेटाइज करना भी है। इसी बीच विकास खंड बल्ह की लोअर रिवालसर वार्ड से जिला परिषद सदस्या प्रियंता शर्मा ने शुक्रवार को पंचायत प्रधानों को संबंधित पंचायतों को सेनेटाइज करने के लिए सोडियम हाईपो-क्लोराइड घोल बांटा गया। ग्राम पंचायत बैरकोट के लेदा में प्रियंता शर्मा ने ग्राम पंचायत लेदा, हलयातर, कोठी, लोहाखर, दसेहड़ा, लोहारडी और कोठी के प्रधानों को सरकार द्वारा बताए गए सोडियम हाइपो-क्लोराइड घोल की प्रति पंचायत 10 लीटर मात्रा का वितरण किया।

इस घोल के एक लीटर में लगभग 18 से 20 लीटर पानी मिला कर छिड़काव किया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने जिला परिषद क्षेत्र रिवालसर के तहत सभी पंचायतों को सेनेटाइजेशन के लिए सोडियम हाईपो-क्लोराइड का छिड़काव करने के लिए सहायता करने का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा वे कोरोना संक्रमितों से भी लगातर फोन पर संपर्क में रहती हैं। उन्होंने क्षेत्र की समस्त जनता से अपील की है कि सब लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। इसके बाद उनके द्वारा वितरित घोल का ग्राम पंचायत लेदा प्रधान राम सिंह और युवक मंडल लेदा के सदस्यों द्वारा लेदा बाजार में छिड़काव किया गया।