बीआरओ के प्रयासों को सलाम, एडी नेगी को पहुंचाया आईजीएमसी

सुमिता भंडारी। शिमला

कन्नौर जिला प्रशासन व सीमा संगठन बीआरओ के संयुक्त प्रयासों से अनेक कठिनाइयों के बावजूद थमकरमा के सूत्रधार व डेजर्ट हीलर नाम से प्रसिद्ध पूर्व नौकरशाह एडी नेगी को आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। किन्नौर जिले में गत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जिले के अधिकतर मार्गो सहित राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 गत दिवस कई स्थानों पर भारी चट्टानें गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया था।

बीआरओ द्वारा प्रातः से ही अवरुद्ध मार्ग को खोलने के कार्य आरंभ कर दिया गया था। इसी बीच अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार को दूरभाष पर सूचना मिलती है कि थमकरमा के सूत्रधार व डेजर्ट हीलर एडी नेगी को ब्रेन स्ट्रोक आया है, जिससे उन्हें उपचार के लिए रामपुर या रिकोंगपीओ पहुंचाना अति आवश्यक है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जहां 108 एंबुलेंस को बीमार को लाने के लिए थमकरमा भेजते हैं वही उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा को भी स्थिति के बारे में अवगत करवाते हैं।

उपायुक्त हेमराज बेरवा सूचना मिलते ही बीआरओ व जिला प्रशासन को राष्ट्रीय उच्च 5 खोलने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश देते हैं। जबकि यह मार्ग पांच से छह स्थानों पर भारी चट्टानों के गिरने के कारण अवरुद्ध था। बीआरओ द्वारा मार्ग को खोलने के लिए दोनों तरफ से बड़ी मशीनें लगाई गई थी परंतु फिर भी बार-बार चट्टाने गिरने व शूटिंग स्टोन के कारण कई बार कार्यों में बाधा पड़ रही थी परंतु जिला प्रशासन वह बीआरओ किसी भी हालत में ब्रेन स्ट्रोक पीड़ित रोगी को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कृतस्कल्प था।

रोड खोलने में आर ही बाधा के कारण जिला प्रशासन व बीआरओ ने रोगी को शूटिंग स्टोन व अंधेरे की परवाह किए बिना स्ट्रेचर पर 2 किलोमीटर पैदल चल कर ले जाने का निर्णय लिया और लगभग रात्रि 11 15 बजे दूसरी ओर पहुचा कर 108 रोगी वाहन में मरीज को आईजीएमसी शिमला भेजने में सफल हुए। उपायुक्त बैरवा ने नेगी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने बीआरओ व जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि इनके प्रयासों से रोगी को अस्पताल तक पहुंचाने में सफल हुए हैं।