श्री नैना देवी में दर्शन करने आए श्रद्धालु के 1 लाख 25 हजार रुपए चोरी

उज्जवल हिमाचल। नैनादेवी

श्री नैना देवी में चल रहे शरदीय नवरात्रों के दौरान पानीपत से आए एक श्रद्धालु की मंदिर में लगभग सवा लाख से ज्यादा राशि चोरी हो गई है। जब पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई तो पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे खगालने शुरू कर दिए है। सीसीटीवी के फुटेज को देखने के बाद आरोपी की पहचान हो गई है तथा पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग से टीम बनाई है।

यह भी पढ़ेः- चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर लुढकी ट्रैवलर, बाल-बाल बची नौ लोग की जान

पानीपत से आए हैं श्रद्धालु
पानीपत से आए श्रद्धालु प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि वह पिछले 9 दिनों से कोला वाला टोबा में माताजी के लंगर की सेवा कर रहे हैं और आज माता के दर्शनों के लिए दरबार में आए थे। परिवार सहित 2000 के नोटों की जेब में थे जोकि सवा लाख के करीब थे। जेबकतरे ने यह सारी राशी निकाल ली है। जिसके बाद उन्होंने ने चोरी की जानकारी मंदिर न्यास में तैनात सुरक्षाकर्मियों को दी।

यह भी पढ़ेः- कांगड़ा में पेंट के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान