श्रीराम के आदर्शों काे अपनाएं लाेग : कुलभाष चौधरी

कहा, सत्य की राह कठिन अवश्य है, लेकिन जीत सत्य की होती हैं

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रामलीला का आयोजन नगर परिषद् मैदान में राम लीला सभा द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी व जमानाबाद के पंचायी प्रधान कुलदीप चौधरी मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ रमेश महेशी व लक्की सहोड़ा भी मौजूद रहे। इस दौरान राम लीला सभा के सदस्यों द्वारा मुख्यातिथि को सम्मानित भी किया। ज़िला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने सभा को 5100 रूपए दान में दिए। वहीं, अपनी और से भाग्यशाली तीन बच्चों को 201-201 रुपए तीनों को अलग-अलग दिए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि  राम लीला मे निभाए जाने  क़िरदार से हर कोई न कोई सिख अवश्य मिलती है।

कुलभाष चौधरी ने मौजूद लोगों को श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम से हमें यह सीख मिलती है कि सत्य की राह कठिन अवश्य है  लेकिन जीत अवश्य सत्य की होती है। वहीं, रामायण प्रतियोगिता में 10 बच्चों को ईनाम देकर पुरुस्कृत किया। रामलीला सभा के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दशहरे के दिन 51 बंपर पुरस्कार निकाले जाएंगे। जिसके लिए कार्ड रामलीला मंच व चुनिंदा व्यापारिक प्रतिष्ठानों से दस रूपए देकर प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यातिथि ने रामलीला के सफल संचालन के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस मौके पर  राम लीला सभा कांगड़ा के प्रधान अजय वर्मा, उपाध्यक्ष राकेश मेहरा, राम स्वरूप वर्मा, सुनील महाजन, संजय कोच, अतुल चौधरी, राजेश चौधरी, मनोज कुमार, सोनू मेहरा व अन्य सदस्य मौजूद रहे। अष्टम नवरात्र पर रामलीला का आगाज़ हनुमान की आरती से लेकर राम हनुमान मिलाप, बाली सुग्रीव युद्ध, बाली वध व सुग्रीव राज तिलक आदि दृश्यों का कलाकारों द्वारा सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।