रैली जजरी क्षेत्र में सड़कों-पुलों पर खर्च होंगे 10.66 करोड़: लखनपाल

10.66 crore will be spent on roads and bridges in Rally Jajri area: Lakhanpal
बड़सर विधायक इंद्र दत्त लखन पाल ने रैली जजरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा है कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैली जजरी के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि रैली जजरी क्षेत्र में सडक़ों-पुलों पर लगभग 10 करोड़ 66 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जजरी से बलड़ा, बलयाणी, अंदरोली सडक़ पर कुल 3 करोड़ 34 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी सडक़ पर 30 मीटर लंबे पुल के लिए एक करोड़ 29 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। विधायक ने बताया कि शुक्कर खड्ड पर लगभग 6 करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से 150 मीटर लंबे डबल लेन पुल का निर्माण किया जाएगा। इसकी डीपीआर मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंच गई है तथा इस संबंध में सभी औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : गंदा पानी पीने से एक ही पंचायत के डेढ़ सौ लोग पड़े बीमार

बड़सर विधानसभा क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि यहां के सभी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, ताकि बच्चों को उनके घर के पास ही आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाबा बालक नाथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थानों को रज्जू मार्गों से जोडऩे के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगी। रैली जजरी में बिलासपुर जिले की सीमा पर दो शहीद स्मृति द्वार बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि रैली जजरी स्कूल में बास्केटबाल कोर्ट के निर्माण कार्य को पूरा करने, सीढिय़ों एवं शौचालयों के निर्माण और अन्य कार्यों के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान किया जाएगा तथा खो-खो की मैट के लिए भी लगभग 15 लाख रुपये की व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चंद, सोशल मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, समाजसेवी जगदीश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विपिन ढटवालिया, जजरी पंचायत की प्रधान सरोती देवी, रैली पंचायत के उप प्रधान मुख्तयार सिंह, पूर्व उपप्रधान राकेश कुमार, कर्नल देवेंद्र सिंह, तेजेंद्र ठाकुर, अविनाश शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।