अगले 4 साल में बदलेगी देश के 100 हवाई अड्डों की सूरत

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
आने वाले अगले चार साल में देश में हवाई सफर की सूरत बदलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 2024 तक कम से कम सौ एयरपोट्र्स, वाटरड्रोम्स और हेलीपोट्र्स विकसित करने की योजना बनाई है। वाटरड्रोम्स उस स्थान को कहते हैं जहां पानी में उतर सकने योग्य विमान उतरते हैं। बुधवार को उड़ान योजना की चौथी वर्षगांठ मनाई गई। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, देशभर में उ़ड़ान के तहत अब तक 285 मार्गों के साथ कम इस्तेमाल किए गए और बिल्कुल इस्तेमाल नहीं किए गए 50 एयरपोट्र्स जोड़े गए हैं। इस दौरान आयोजित एक वीडियो कांफ्रेंस में नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि सभी पक्षों को खुद अपनी ओर से इस योजना को सफल बनाने के लिए काम करना चाहिए और इसकी कुशलता बढ़ानी चाहिए। उन्होंने एयरलाइनों से अनुरोध किया कि वे इसकी मार्केटिंग भी करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ उठा सकें। एएआइ के चेयरमैन अरविंद सिंह ने कहा कि देशभर में इस योजना के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे का निर्माण करने के लिए अथॉरिटी प्रतिबद्ध है। मंत्रालय में संयुक्त सचिव उषषा पाढ़ी ने कहा कि सरकार ने उड़ान योजना के योगदान को स्वीकारा है इसीलिए 21 अक्तूबर को उड़ान दिवस के रूप में चिन्हित किया है। 21 अक्तूूबर को ही उड़ान दस्तावेज पहली बार जारी किया गया था।