कांगड़ा में खुला कैड सेंटर, Computer शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे छात्र

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में वीरवार को कैड सेंटर का शुभांरभ हो गया। तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शहर में संस्थान ने यह दूसरी ब्रांच खोली है। संस्थान का उद्घाटन प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने किया।

  • भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने किया ने किया उद्घाटन, दीं शुभकामाएं

इस मौके पर मुनीष शर्मा ने सेंटर हैड देविंदर कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस संस्थान के खुलने से कांगड़ा और आसपास के छात्र यहां शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। मुनीष शर्मा ने कहा कि आज के समय में कंंप्यूटर शिक्षा का विशेष महत्व है जो छात्रों को नौकरी हासिल करने में अहम योगदान प्रदान कर सकती है।

इस मौके पर कैड संस्थान के सेंटर हैड देविंदर कुमार ने कहा कि संस्थान में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्स करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में छात्र कंप्यूटर से जुड़े सभी कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं। यहां शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्रों को जॉब प्लेसमेंट के सौ प्रतिशत अवसर मिलेंगे। देविंदर कुमार ने कहा कि उनका एक सेंटर भवारना में छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहा है।