अंतिम डिबेट के लिए आज आमने-सामने होंगे ट्रंप और बिडेन

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन गुरुवार रात को अंतिम डिबेट के लिए टेनेसी में आमने-सामने होंगे। यह डिबेट 90 मिनट की होगी और इसका आयोजन चुनाव से मात्र 12 दिन पूर्व किया जा रहा है। 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव है। इसके लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं और उपराष्ट्रपति पद के लिए माइक पेंस को उम्मीदवार बनाया गया है। दूसरी ओर डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन और उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को चुना गया है। इस डिबेट के लिए जहां ट्रंप और बिडेन तैयारी में जुटे हैं। वहीं, इन पांच सवालों पर संशय बरकरार है जिसका समाधान डिबेट के बाद ही मिल सकेगा, क्या ट्रंप रेस की दिशा को मोड़ सकते हैं। राष्ट्रीय सर्वे के अनुसार, इस चुनाव में ट्रंप हारते नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्रंप के कुछ और सहयोगी भी भारी हार की संभावना के कारण चिंता में हैं।