हिमाचल के इस जिले में हो चुका है शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। लाहौल स्पीति

हिमाचल प्रदेश देश भर में कोरोना की वैक्सीनेशन देने में पहले स्थान पर है। प्रदेश के हर जिले में लगभग सभी लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है। वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अपनी पुरी ताकत से लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूकत कर रहा है। स्वास्थ विभाग के कर्मचारी दुर्गम इलाकों में पहुंच कर लोगों का वैक्सीनेशन कर रहे है।

इस महाअभिायान में लोग भी बढ़चढ का भाग ले रहे हैं। प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल स्पीति में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की शत-प्रतिशत जनसंख्या का कोविड-19 वैक्सीनेशन हो गया है और पहली खुराक लगाने वाला प्रदेश का पहला जिला बना गया है। जिले में कार्यरत सभी कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी हैं।

जिला में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 8319, 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के 4897 और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2954 लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई गई है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ जन प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग रहा। जिले में कई इलाकों में इंटरनेट सुविधा व संचार सुविधा नहीं होने की दिक्क़तों के बावजूद आशा वर्कर ने सराहनीय कार्य करते हुए घर-घर जाकर लोगो को वैक्सीनशन के प्रति जागरूक किया।