11 परिवारों ने छोड़ भाजपा का दामन, थामा कांग्रेस का हाथ : सोहन लाल

उमेश भारद्वाज। मंडी

विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर से पूर्व विधायक एवं सीपीएस ठाकुर सोहन लाल ठाकुर की अध्यक्षता में 11 परिवार के सदस्यों ने भाजपा छोड़ थामा कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने बताया कि अब लोग भाजपा की जन विरोधी नीतियों से तंग आकर लोगों का भरोसा भाजपा से बिल्कुल उठ चुका है। क्योंकि भाजपा ने इन 4 वर्षाें में झूठे वादे करके और गुमराह करके जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है। यूथ कांग्रेस पूरी तरह से मैदान में जुड़ चुकी है। यूथ कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन किया जा रहा है, जिसमें हर बूथ पर युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।

यह भी देखें : चंबा में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी…

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई थी और आज स्थिति यह है कि हर वर्ग के लोग सड़कों पर उतर कर अपने हकों की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार काबू पाने के लिए असमर्थ नजर आ रही है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि इस सरकार मे अधिकारी और कर्मचारी नेताओं के दबाव में काम करने को मजबूर हो गए हैं, जो कि एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं। उन्होंने कहा की जयराम सरकार अपने 4 वर्ष से ज्यादा कार्यकाल में अभी तक बिल्कुल विफल साबित हुई है और इनकी जनविरोधी नीतियों को देखते हुए जनता भी अब बदलाव के मूड में है।