पानी के टैंक में डूबने से बालक की मौत

11-year-old boy dies after drowning in water tank
जब बालक घर समय पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर लगातार बढ़ता जा रहा है ताजा मामले में कुल्लू जिला के तहत नैना सेरी में एक 11 वर्षीय बालक की पानी के टैंक में डूबने से मौत के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस के कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बालक अपने दादा के पास रहता था और उसके पिता पार्वती वैली के बराधा क्षेत्र में रहते हैं। बालक के दादा ने बताया कि बच्चा स्कूल गया था और वह साढ़े 3 या 4 बजे घर पहुंचता था। जब बालक घर समय पर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उसका शव बगीचे में बने टैंक में मिला। जब इस बात का पता बालक के दादा को लगा तो दादा ने शव को पहचाना।

यह भी पढ़ेंः अनियंत्रित पिकअप ने राह चलती महिला को कुचला

अनुमान लगाए जा रहें हैं, हो सकता है कि बालक प्यास बुझाने के लिए टैंक के पास गया हो तथा पानी पीने की कोशिश करते समय टैंक में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी नरपत घटना की जांच कर रहे हैं। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।