छत से गिरकर 11 वर्षीय मासूम, मौत

जतिन लटावा। लडभड़ोल

सोमवार सुबह लडभड़ोल में एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया हैं। लडभड़ोल बाजार में सुबह बंदरों के हमले से बचने की कोशिश करते हुए एक बालक की मौत हो गई। लडभड़ोल बाजार में बंदर अभी तक लोगों को आर्थिक किया शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाते थे लेकिन आज इनका आतंक जानलेवा हो गया। जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय दिव्यांश शर्मा सुबह करीब 6 बजे अपने घर की दूसरी मंजिल पर था तभी अचानक उस पर एक बंदर ने हमला कर दिया बंदर के हमले से बचने की कोशिश करते हुए दिव्यांश अचानक दूसरी छत से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा घायल दिव्यांश को सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर दिया गया।

 

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उसे पालमपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बंदर के आतंक के कारण दिव्यांश अकाल मृत्यु का ग्रास बना और परिवार की सारी उम्मीदों व सपनों को अपने साथ अंधकार की दुनिया में ले गया। इस दुखद हादसे के बाद समूचे लडभड़ोल क्षेत्र में शोक का माहौल है। व्यापार मंडल लडभड़ोल ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया तथा बाजार को भी बंद रखा। तहसीलदार लडभड़ोल
मेघना गोस्वामी ने भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।