प्राध्यापकों के 12 पद खाली, विद्यार्थी कैसे करे पढ़ाई

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

राजकीय कॉलेज जोगिंद्र नगर में प्राध्यापकों के 12 पद खाली हैं। इससे नए स्तर के विद्यार्थियों को भविष्य की चिंता सताने लगी है। विद्यार्थियों का कहना है कि हिंदी और फिजिक्स के प्राध्यापक ना होने से प्रथम सेमेस्टर की ऑनलाइन शिक्षा प्रभावित होगी पर शिक्षकों पर भी असर पड़ेगा। दाखिले के बाद अध्यापकों को 40% पद खाली होने पर विद्यार्थियों को अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे हैं। कोरोना काल के विकट परिस्थितियों में स्थानीय महाविद्यालय में दाखिला लेने के बाद विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए भी दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

प्राध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर कॉलेज में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस सत्र में पिछले सत्र की तुलना के करीब 30% अतिरिक्त विद्यार्थियों ने दाखिले में दिलचस्पी दिखाई है लगभग स्थाई सो दाखिला फार्म बिक चुके हैं। 1400 विद्यार्थी ने फीस भी जमा करवा दी है। 31 अगस्त तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी 25 और 26 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट घोषित होगी दाखिला ले चुके विद्यार्थी की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं फिजिक्स के स्वीकृत तीनों प्राध्यापकों के पद खाली हैं। हिंदी ,ज्योग्राफी, इतिहास ,संगीत ,राजनीतिक शास्त्र, शारीरिक शिक्षा के पद रिक्त हैं। जनरलिज्म और मास कम्युनिकेशन के अलावा बांटने के प्रजापत भी नहीं है इनमें कुछ अध्यापकों की नियुक्ति पीटीए के आधार पर अस्थाई तौर पर कर दी है।