12वीं की बोर्ड परीक्षा निरस्त होगी या नहीं?

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) और आइसीएसई की 12वीं की परीक्षाओं को निरस्त करने के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ बैठक में कुछ राज्यों ने परीक्षा कराने का समर्थन किया है लेकिन कुछ राज्य इसके विरोध में हैं। इसके अलावा छात्रों का एक समूह भी परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहा है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है।

बोर्ड परीक्षा की तारीखों के एलान का सारा दारोमदार सुप्रीम कोर्ट के रख पर निर्भर है। कोर्ट का रख यदि परीक्षा के पक्ष में रहा, तो तारीखों का एलान एक जून को ही किया जा सकता है। वैसे भी मंत्रालय ने पहले ही एक जून को परीक्षा की नई तारीखों का एलान करने का संकेत दे रखा है। ऐसे में छात्र सहित सभी की नजर एक जून पर टिकी हुई है। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्रालय ने इस बीच परीक्षा से जुड़ी तैयारियों को लेकर जो प्लान तैयार किया है, उसके तहत 12वीं की बोर्ड परीक्षा 25 जुलाई के बाद कराई जा सकती है।

सुप्रीम कोर्ट के रुख के बाद ही होगा एलान
12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर अब कोई भी एलान सुप्रीम कोर्ट का रख देखने के बाद ही होगा, लेकिन शिक्षा मंत्रालय परीक्षा से जु़ड़ी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसने प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ भी इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई है।