CM के गृह क्षेत्र में होम आईसोलेशन किट्स बांटने वाला प्रधान निकला कोरोना संक्रमित

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज में पंचायत चेत के प्रधान कोरोना संक्रमित निकले हैं, जिससे च्यूणी और चेत के लोगों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार प्रधान संक्रमण से ग्रस्त मरीजों को दी जा रही होम आइसोलेशन किट बंटबारे की टीम में शामिल रहे हैं। तबीयत बिगड़ने पर जब स्वास्थ्य विभाग ने प्रधान का सैंपल लिया तो पिछले कल वे उसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रधान का आम लोगों से सुबह से शाम इनके साथ निरंतर मिलना जारी था। सराज भाजपा के करीब 9 से 10 लोग चेत में एकत्रित रहे जिन्होंने होम आइसोलेशन संक्रमित लोगों को घर-घर जाकर किटों का वितरण किया, जिसमें प्रधान भी शामिल थे।

उधर, कोरोना कर्फ्यू के दौर में सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो में 4 से अधिक लोगों की मौजूदगी पर सराज की विपक्षी पार्टियां सराज भाजपा और प्रशासन पर हमलावर हो गई हैं। सराज युवा कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल सहगल ने कहा कि भाजपा नेताओं को छोड़कर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को स्वयं आइसोलेशन किट का विरतण करना चाहिए। मौजूदा हालात में नियमों को ताक पर रख प्रशासन का काम भाजपा कार्यकर्ता कोविड नियमों व धारा-144 का नियमों की धज्जियां उड़ाकर कर रहे हैं और गांव गांवों तक कोरोना पहुंचा रहे हैं।

एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि पंचायत प्रधान रविवार को लिए गए सैंपल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम च्यूणी और चेत में सैंपलिंग करेगी। होम आइसोलेशन किट वितरण का कार्य सरकार ने संबंधित हलकों के विधायकों को सौंपा है। कोरोना कर्फ्यू अधिनियम के तहत समयानुसार सभी पक्षों को बराबर छूट है । लेकिन किट वितरण प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित तहसीलदार थुनाग को भी शामिल किया गया है