कोरोना रिटर्न : 132 नए मामले, संक्रमित बुजुर्ग ने तोड़ा दम

कांगड़ा में ग्यातो मठ में 98 और बौद्ध भिक्षुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। जबकि 132 नए मामले आए हैं। काफी समय बाद प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ हैं। कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मठ में 98 और बौद्ध भिक्षुओं की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा सोलन जिले के दाड़लाघाट में पांच विद्यार्थियों के पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद स्कूल एहतियातन तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

सोमवार को कांगड़ा जिले में 108, सोलन आठ, ऊना जिले में पांच, शिमला एक, मंडी एक, कुल्लू तीन, चंबा चार और बिलासपुर में दो नए मामले आए हैं।  इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58777 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 434 हो गए हैं। अब तक 57347 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 983 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 18, चंबा छह, हमीरपुर नौ, कांगड़ा 219, किन्नौर सात, कुल्लू 10, मंडी 15, शिमला 36, सिरमौर 23, सोलन 33 और ऊना जिले में 58 है। कोरोना से दम तोडऩे वाला 69 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग कुल्लू का रहने वाला था।