एचआरटीसी एकादश को दी 17 रनों से मात

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को हुए मैच में वेटनरी एकादश ने एचआरटीसी को 17 रनों से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ वेटनरी ने प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। 20 ओवर के मैच में वेटनरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के खिलाड़ी हेमराज ने शानदार 32, जितेंद्र कुमार ने 25, सोहन ने 21 और धीरज ने 19 रन बनाए। टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर पूरे 20 ओवर में 144 रनों का लक्ष्य रखा। एचआरटीसी की ओर से विशाल और अनिल ने 2-2 व कृष्ण देव और चेतराम ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एचआरटीसी एकादश की टीम के चार खिलाडिय़ों को छोड़ अन्य कोई भी खिलाड़ी मैदान में कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम केवल 17.5 ओवर में ही 127 रनों पर ढेर हो गई। एचआरटीसी के खिलाड़ी हेमराज ने शानदार 32 रनों की पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।

इसके अतिरिक्त जितेंद्र ने 25, सोहन ने 21 और धीरज ने 19 रनों का योगदान दिया। वेटनरी की ओर से नितेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अतिरिक्त मनोज व धीरज ने 2-2 और जितेंद्र व विकास ने 1-1 विकेट लिया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव अनिल गुलेरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला मैच अब बुधवार को लोक निर्माण विभाग और एचआरटीसी के मध्य होगा।