बढ़ती महंगाई को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

SDM के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

देशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर सोमवार को सुंदरनगर में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश शर्मा की अध्यक्षता में सैकड़ों युवाओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एसडीम के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। युवा कांग्रेस सुंदरनगर के अध्यक्ष हितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की विधानसभा में गुंडागर्दी और लागातार बढ़ते पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।

हितेश शर्मा ने कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान के माध्यम से राज्यपाल को बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण लगाना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके। इस अवसर पर तरुण ठाकुर, जगदीश ठाकुर, निखिल ठाकुर, अमित शाह, रिशव, जगदीश, सूरज चंदेल पंकज, निखिल, मनीष, अंकुश वर्मा, अनित, हिमांशु, विकी, रोहित, रोशन और एनएसयूआई के अन्य युवा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।